Azamgarh news:छठ पर्व की तैयारियों का जायजा लेने दुर्वाषा घाट पहुंचे डीएम-एसपी

DM and SP reached Durvasa Ghat to review the preparations for Chhath festival.

छठ पूजा पर्व के सकुशल आयोजन हेतु जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दुर्वाषा घाट का निरीक्षण

 

अहरौला /आजमगढ़। आगामी छठ पूजा पर्व (27 व 28 अक्टूबर 2025) के दृष्टिगत आज दिन रविवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत दुर्वाषा घाट का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा घाटों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया। मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुवे जिलाधिकारी आजमगढ़ रविन्द्र कुमार ने बताया कि आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 04 व 05 नवम्बर को स्नान आयोजित होंगे, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं श्रद्धा सुनिश्चित किए जाने हेतु समुचित व्यवस्था की जा रही है।पानी में डूबने की घटनाओं की रोकथाम हेतु सुरक्षा जाल, बैरिकेडिंग, गोताखोरों व जल पुलिस की तैनाती की जा रही है। साथ ही घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सीय सुविधा, पेयजल एवं शौचालयों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी तथा श्रद्धालुओं की गतिविधियों की निगरानी हेतु ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सभी तैयारियाँ श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जा रही हैं, ताकि छठ पूजा पर्व शांति, सौहार्द व श्रद्धा के साथ संपन्न हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button