Azamgarh news:पशु तस्कर की तलाश में पुलिस ने की रात भर छापेमारी

Police conducted overnight raids in search of cattle smugglers.

अहरौला/आजमगढ़। स्थानीय नगर के वार्ड नं एक निवासी और पशु तस्करी में वांछित फरार आरोपी साहिब की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही।शनिवार देर रात पवई और अहरौला पुलिस ने शाकिब के घर और संभावित ठिकानों पर जबरदस्त छापेमारी किया।इस छापेमारी में पुलिस को सफलता तो नहीं मिली पर रात 12 बजे तक हड़कंप की स्थिति रही।

16अक्टूबर को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के लोनियाडीह गांव स्थित ओंगरी नदी के पुल के समीप पानी में चार गोवंश के सिर और कटे हुए शरीर के अवशेष मिले थे।इस मामले में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नेवादा निवासी इशराक उर्फ काले खा और मुंडियार निवासी रियाज और अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल निवासी शाकिब का नाम प्रकाश में आया था। घटना के एक दिन बाद फूलपुर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रियाज और इशराक उर्फ काले खा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था तथा शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।इसकी तलाश पुलिस की तीन टीमें सरगर्मी से कर रही और लगातार छापेमारी कर रही।इसी क्रम में थानाध्यक्ष पवई प्रदीप मिश्र और थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार के साथ दोनों थानों की पुलिस ने शाकिब की तलाश में पुलिस ने माहुल के वार्ड न एक संत रविदास नगर स्थित उसके घर और संभावित ठिकानों पर आधी रात तक छापेमारी करती रही ,हालांकि पुलिस को सफलता नहीं मिली फिर भी छापेमारी से बाजार के कुरैशी चौक और मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा।इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार का कहना है कि आरोपित की तलाश में पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा जल्दी ही वह सलाखों के पीछे होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button