Jabalpur news:पाटन कटंगी मार्ग पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
Jabalpur :Villagers blocked the Patan-Katangi road.

जबलपुर ब्रेकिंगन्यूज़
पाटन कटंगी मार्ग पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
कैमोरी गांव में नाराज है ग्रामीण राशन न मिलने से परेशान है ग्रामीण महिलाएं,बच्चे और पुरुष सभी ने मिलकर पाटन कटंगी मार्ग को किया जाम
सैकड़ो वाहनों की लगी लाइन राशन न मिलने से सभी है परेशान
साल में आठ माह का मिलता है राशन 3 माह की पर्ची काटकर एक माह का दे रहे हैं राशन ग्रामीण हैं परेशान
अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का नहीं निकल रहा है हल
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



