Jabalpur news:सिहोरा वन क्षेत्र में डेढ़ साल के तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप,नाखून-दांत गायब
Jabalpur: The discovery of the carcass of a one-and-a-half-year-old leopard in the Sihora forest area, with nails and teeth missing, has caused a stir.

जबलपुर के थाना सिहोरा वन परिक्षेत्र के ग्राम घुघरा में एक डेढ़ साल के तेंदुए का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है तेंदुए की मौत कैसे हुई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन तेंदुए के नाखून और दांत उसके शरीर से गायब थे जिस वजह से उसके शिकार की आशंका जताई जा रही है इधर इस घटना के पहले उसी जगह पर जंगली सुअरों को मार कर दफनाया गया था जिस मामले में निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तीन कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई थी और अब उसी इलाके में तेंदुए का शव मिलने से वन प्राणियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



