आजमगढ़ पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा,हथियार नगद के साथ गिरफ्तार
Azamgarh police solved the robbery case, one accused arrested

आजमगढ़ 27 अक्टूबर आरएस जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने लूट की घटना का सफल अनावरण, एक अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमंचा, कारतूस, लूट के रुपये व मोटरसाइकिल बरामद।ग्राम अमुवारी थाना जीयनपुर क्षेत्र में वादी जैकी कुमार पुत्र स्व. हरेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम दिलशादपुर, थाना जीयनपुर* से ₹1,20,000/- की लूट की घटना घटित हुई थी। इस संबंध में थाना जीयनपुर पर *मु0अ0सं0 427/2025 धारा 304(2) BNS* बनाम अज्ञात अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया।विवेचना के दौरान थाना जीयनपुर पुलिस टीम द्वारा तकनीकी व मानवीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर आज दिनांक 26.10.2025 को अभियुक्त विशाल यादव पुत्र राधेश्याम यादव, निवासी ग्राम शेखमौली करतारपुर, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने दो साथियों 01. इन्द्रेश पुत्र बालकिशुन, निवासी भुवना बुजुर्ग, थाना जीयनपुर, आजमगढ़* 02. सत्यम उर्फ सत्या पुत्र संतोष यादव, निवासी पराशखाड़, थाना मोहम्मदाबाद, जनपद मऊ के साथ मिलकर उक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अभियुक्त विशाल यादव की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा शेखमौली करतारपुर स्थित पीपल वाले बाबा स्थान के पीछे बने एक कोठरी से घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा .315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 9MM बोर, लूट के ₹29,500/- नगद व एक बिना नम्बर की काली स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल* बरामद की गई। अभियुक्त का अपराध *धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट, धारा 317(2) BNS एवं धारा 309(4) BNS* के अंतर्गत पाया गया। अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि जैकी कुमार प्रतिदिन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा कंजरा दिलशादपुर से नकदी लेकर अपने जनसेवा केन्द्र, भुवना बाजार जाता है, जिसकी रेकी कर हम तीनों ने मिलकर सुनसान वाली जगह पर लूट की योजना बनाई। दिनांक 17.10.2025 को हम तीनों ने मिलकर जैकी कुमार की मोटरसाइकिल रुकवाकर तमंचे के बल पर बैग में रखे रुपये लूट लिए और फरार हो गये।



