Azamgarh news:मुख्य चिकित्साधिकारी ने दिए घाटों पर स्वास्थ्य सेवाएँ सुदृढ़ करने के निर्देश

Chief Medical Officer gave instructions to strengthen health services at the ghats.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा ने सोमवार को जनपद के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के प्रशासन द्वारा चयनित सभी घाटों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें तथा वहाँ आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता एवं सुचारु कार्यप्रणाली सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घाट पर प्राथमिक उपचार एवं चिकित्सकीय सहायता की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही सभी क्षेत्रीय डिप्टी सीएमओ एवं एडिशनल सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर वहाँ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की निगरानी स्वयं करें तथा आवश्यकता अनुसार आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। सीएमओ ने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक घाट के निकट एम्बुलेंस मेडिकल टीम सहित तैनात रहे, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सभी सरकारी चिकित्सालयों में बेड, आवश्यक दवाएँ, ऑक्सीजन सिलेंडर तथा अन्य चिकित्सा संसाधन पूर्ण रूप से तैयार रखें, जिससे किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि पर्व एवं स्नान के अवसर पर जनसामान्य को सुरक्षित, स्वच्छ एवं तत्पर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button