आजमगढ़ में फर्जी आईडी से युवती का अश्लील फोटो-वीडियो वायरल,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती की आपत्तिजनक तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। एक इंस्ट्राग्राम आईडी पर वीडियो व फोटो पोस्ट किया जा रहा है। युवती के भाई ने मंगलवार को जीयनपुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया, जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी बनाया है, जिस पर उसकी बहन की आपत्तिजनक वीडियो व फोटो अपलोड की जा रही है। उसने कहा है कि इससे उसकी बहन के साथ ही परिवार का मानसिक व सामाजिक उत्पीड़न हो रहा है। काफी दिनों से यह कवायद चल रही है, एक बार यूपी 112 पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को चिह्नित करने और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है,एसएचओ यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है,जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा,

Related Articles

Back to top button