Azamgarh news:बिलरियागंज क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया आस्था का महापर्व छठ, श्रद्धा और भक्ति में डूबा रहा पूरा इलाका

Chhath, the great festival of faith, was celebrated with great pomp in Bilariaganj area, the entire area was immersed in faith and devotion.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों में सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना के साथ आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पटखौली, पटवध कौतुक, हरखपुर, सेठारी, श्रीनगर सियरहां, अवंती पहलवानपुर, गौरी नरायनपुर, आजमपुर, गोसडी, बसिला, पटवध सुधाकर, चांदपुर और मानपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में छठ पर्व की छटा देखते ही बन रही थी। सुबह से ही लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया। बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी खासकर फल, पूजा सामग्री और साज-सज्जा की दुकानों पर। हर ओर श्रद्धा और उल्लास का वातावरण था। छठी मैया के प्रति लोगों की अटूट आस्था देखने को मिली।महादेव छठ पूजा समिति, पटवध कौतुक के तत्वावधान में प्राचीन शिव मंदिर स्थित अमृत सरोवर घाट पर भव्य आयोजन किया गया। छठी मैया की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्येंद्र राय के करकमलों द्वारा रिबन काटकर किया गया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बिलरियागंज रूद्रप्रकाश राय, मनीष राय उर्फ सूरज राय, सूरज प्रकाश राय, ग्राम प्रधान अब्दुल मन्नान, सोनू राय, प्रदुमन राय, शिवम राय, ऋषि प्रजापति सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। पटवध कौतुक के प्रधानपति सुरेश्वरी दत्त उपाध्याय का आयोजन में विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की सफलता में शिवम राय (शोलू), अंशुमान राय तथा भीम राय की प्रमुख भूमिका रही। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पोखरे में ट्यूब और रस्से बांधे गए थे ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र बिलरियागंज थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, एसएसआई रामप्यारे एवं स्थानीय पुलिस बल के जवान पूरी तरह मुस्तैद रहे। प्रशासन की सतर्कता के चलते पर्व शांतिपूर्ण और पारंपरिक ढंग से संपन्न हुआ।छठ पर्व के अवसर पर पूरे क्षेत्र में भक्ति, आस्था और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ ही लोगों ने छठी मैया से अपने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button