Azamgarh news:दूध बेचने जा रही अधेड़ को दिनदहाड़े बदमाशों ने मारी क्षेत्र में सनसनी जांच में जुटी पुलिस
Miscreants attacked a middle-aged woman selling milk in broad daylight, creating a sensation in the area; police engaged in investigation.

आजमगढ।अमिलो मुबारकपुर दूध बेंचने जा रहे दूधिया की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या मामला,मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ढकवा -मन्झरिया के बीच मुख्य मार्ग पर सोमवार को दिन दहाड़े सवा ग्यारह बजे दूध बेंचने जा रहे दूधिया की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक सहित आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। घटना से क्षेत्र में तनाव व दहशत व्याप्त है मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पियरोपुर निवासी पतिराज 52वर्ष पुत्र झिनकू दूध बेंचने का काम करता था।वह बाइक से दूध बेंचने घर से मुबारकपुर जा रहा था वह ढकवा -मन्झरिया के बीच में पहुंचा था कि बाईक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।गोली सर में लगी और मौके पर ही गिर कर वह दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक शशि मौली पाण्डेय मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी। पुलिस कप्तान व पुलिस उप महानिरीक्षक भी मौके पर पहुंचे टीम गठित कर जांच में जुटी पुलिस मृतक तीन पुत्र व दो पुत्रियां का पिता बताया जाता है।



