Azamgarh news:विजय यादव की अध्यक्षता में हुई जिला एकीकरण समिति की बैठक, 31 अक्टूबर को पटेल जयंती पर निबंध प्रतियोगिता के निर्देश
District Integration Committee meeting chaired by Vijay Yadav, instructions for essay competition on Patel Jayanti on October 31

आजमगढ़ 27 अक्टूबर(आर एन एस) अध्यक्ष, जिला पंचायत आजमगढ़/जिला एकीकरण समिति विजय यादव की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में राष्ट्रीय एकीकरण योजना के अन्तर्गत जिला एकीकरण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में राष्ट्रीय एकता, भाई-चारा, धर्म निरपेक्षता एवं लोकतंत्र की भावना बढ़ाने तथा साम्प्रदायिक एकता एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को निरन्तर कायम रखने के सम्बन्ध में तथा महान विभूतियों के जन्म दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि आगामी 31 अक्टूबर 2025 को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर समस्त विद्यालयों में पटेल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व तथा राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं पर्यावरण विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित करायी जाए। उन्होने कहा कि पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में समिति के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जनपद के महान विभूतियों/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जन्म दिवस उल्लासपूर्वक मनाया जाए।इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा जनपद के गुमनाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/महान विभूतियों की जयंती मनाये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। अन्त में मा0 अध्यक्ष द्वारा बैठक के समापन की घोषणा की गयी।बैठक में विधायक आलमबदी, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एनआर वर्मा, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा श्री रामउदरेज यादव सहित जिला एकीकरण समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।



