Azamgarh news:अस्त होते भगवान भास्कर को व्रती महिलाओ ने दिया अर्ध्य

Fasting women offered prayers to the setting Sun God

लालगज(आजमगढ़ ) महापर्व डाला छठ पर व्रती महिलाओं ने सोमवार की सायं अस्त हो रहे भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर मन्नते मांगी । नगर पंचायत लालगंज के घमरिया शिव मन्दिर पोखरा , हनुमानगढ़ी पोखरा , रटेश्वरमहादेव मन्दिर पोखरा , खाकी बाबा पोखरा दीनदयाल नगर , पावर हाउस शिव मन्दिर परिसर लालगंज सहित ग्रामीण क्षेत्रों के खनियरा , कैथीशंकरपुर , मसीरपुर बेसो नदी , चंदेवरा , रामपुर बढौना , कंजहित , चेवार ,बुढऊ बाबा मंदिर देवगांव गांगी नदी के किनारे , करियागोपालपुर , गोसाई की बाजार सहित अन्य गांव के पोखरा , पोखरियो व नदियों के घाटो पर गुरुवार को सायं व्रती महिलाओं ने अस्त हो रहे सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन अर्चन के साथ पुत्र रत्न की प्राप्ति सहित सुख समृद्धि की कामना करते हुए मन्नते मांगी। महिलाए पूजन की सामान दौरा मे भरकर अपने पति या पुत्र के सर पर रख कर बाजे गाजे के साथ गीत गाती हुई निकली । व्रती महिलाओं सहित उनके साथ चल रही महिलाओ का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर रजनीश जयसवाल नन्दन जयसवाल शरद यादव , सुनिल सिंह , सन्तोष गुप्ता, विकास यादव, शैलेश पाण्डेय , सत्यप्रिय सिंह पवन , रेखा सिंह , शीला , राजन पाण्डेय रुकमणी पाण्डेय , इओ लालगंज विनय कुमार अवस्थी, पूर्व सभासद जितेन्द्र चौरसिया ,कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय मय फोर्स चक्रमण करते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button