Deoria news, रुद्रपुर पुलिस ने की गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
रुद्रपुर पुलिस ने की गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाही।
देवरिया
जनपद के थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत रमाशंकर उर्फ गेल्हन निषाद की 49 लाख 31000 की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्यवाही जिला अधिकारी आदेश पर धारा 14 1 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत की गई पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम टीम ने ग्राम शिवपुर पडरही में मकान और जमीन को जप्त करने की मुनादी कराई और लाउडस्पीकर से इसकी घोषणा की गई अभियुक्त रमाशंकर निषाद पर 18 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है इसमें लुट, हत्या, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, और एसएससी/एससी एक्ट के तहत आपराधिक मुकदमे र्दज है। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायक तहसीलदार अनिल तिवारी प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर सहित थाना रुद्रपुर पुलिस टीम एवं राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।



