Mau News:पूर्वोतर रेलवे मण्डल के अपरमण्डल रेल प्रबन्धक/आपरेशन का कार्यभार अशोक कुमार वर्मा ने ग्रहण किया ।

मऊ। वाराणसी।वाराणसीवाराणसी मण्डल के अपरमण्डल रेलप्रबन्धक/आपरेशन का कार्यभार अशोक कुमार वर्मा ने सोमवार को ग्रहण किया। कहा कि रेल यात्रियों को अच्छी सेवा देनी प्राथमिकता होगी।
इसके पूर्व श्री वर्मा उत्तर मध्य रेलवे,प्रयागराज में मुख्य विद्युत सर्विस इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।
अशोक कुमार वर्मा ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक की डिग्री 1997 में केएनआईटी सुल्तानपुर से अर्जित की है । श्री वर्मा इण्डियन रेलवे सर्विसेज ऑफ़ इलेक्ट्रिकल इन्जीनियर्स (IRSEE) के वर्ष 1999 बैच के अधिकारी हैं । अपने कैरियर की शुरुआत आपने सेंट्रल रेलवे के नागपुर मंडल में सहायकमंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) वितरण के पद से किया। इसके उपरान्त आपने मंडल विद्युत इंजीनियर तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर की सेवाएं आपने सेन्ट्रल रेलवे के मुंबई,शोलापुर एवं नागपुर मंडलों में दीं हैं। इस दौरान आपने मंडल विद्युत इंजीनियर(रोलिंग स्टॉक) एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) के रूप में मुंबई के उप नगरीय ईएमयू लोकल ट्रेनों के परिचालन के क्षेत्र में तथा मुंबई में पुराने 1500 वोल्ट डीसी ट्रैक्शन से 2500 वोल्ट एसी कनवर्जन के कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कराने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
इसके उपरान्त आपने सेंट्रल रेलवे के नागपुर मंडल में उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (निर्माण) के पद पर रहते हुए तीसरी और चौथी लाइनों के विद्युतीकरण एवं नरखेड़-अमरावती लाइन के विद्युतीकरण के निर्माण कार्य में भी आपने उत्कृष्ट कार्य किया है।
तत्पश्चात डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कार्पोरेशन लिमिटेड (DFCCIL) में महाप्रबंधक (विद्युत) की प्रतिनियुक्ति के दौरान आपने पंडित दिनदयाल उपाध्याय से सोननगर के मध्य नई अप/डाउन लाइनों के विद्युतीकरण एवं सफलतापूर्वक परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
श्री वर्मा ने उच्च प्रबंधन का प्रशिक्षण मलेशिया एवं सिंगापूर से प्राप्त किया है,आपको संगीत एवं खेल के क्षेत्र में भी विशेष अभिरुचि है ।
श्री वर्मा को अपने विभाग से सम्बन्धित तकनीकी कार्यों के ज्ञान एवं अनुभव के अलावा सामान्य प्रशासन में भी कार्य करने का गहन अनुभव है, जिसकेवी फलस्वरूप आप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच बेहद लोकप्रिय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button