Azamgarh news :साइबर अपराध से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

साइबर अपराध से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
I4C (Indian Cyber Crime Coordination Centre) द्वारा नेशनल साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस माह (NCSAM) के अंतर्गत साइबर अपराध से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजनमानस को जागरूक करने हेतु विद्यालयों, महाविद्यालयों, पुस्तकालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 श्री अनिल कुमार के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विवेक त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती आस्था जायसवाल के नेतृत्व में आज दिनांक 27.10.2025 को निजामबाद मोड़, जनपद आजमगढ़ पर साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
थाना साइबर क्राइम, आजमगढ़ की टीम द्वारा लाउडहेलर एवं पंपलेट वितरण के माध्यम से साइबर अपराधों जैसे
डिजिटल अरेस्ट, फर्जी पुलिस/सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी, लिंक/फर्जी ऐप डाउनलोड कर ठगी, गिफ्ट/लॉटरी स्कैम, सोशल मीडिया फ्रॉड, म्यूल अकाउंट, फर्जी मोबाइल नंबर आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं www.cybercrime.gov.in पोर्टल के उपयोग की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत उक्त नंबर या पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर अपराध को रोका जा सकता है।
कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु :
• बैंकिंग फ्रॉड, क्यूआर कोड स्कैन कर ठगी
• व्हाट्सएप हैकिंग, OLX/KYC आधारित ठगी
• फर्जी ऐप्स, ऑनलाइन लोन स्कैम, हनी ट्रैपिंग
• एटीएम व इंटरनेट मीडिया से जुड़ी ठगी
• निवेश/गेमिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी
• सेक्सटॉर्शन एवं न्यूड कॉल ब्लैकमेलिंग
• मैट्रीमोनियल वेबसाइटों के माध्यम से शादी का झांसा देकर ठगी
सेक्सटॉर्शन जैसे मामलों में विशेष सावधानी की सलाह :
साइबर अपराधी फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया (विशेषतः फेसबुक) पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं।
बाद में व्हाट्सएप नंबर लेकर वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो दिखाकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग के माध्यम से ब्लैकमेल करते हैं।
जनसामान्य को सलाह दी गई –
• अजनबी की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
• अनजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल न उठाएं।
• यदि कॉल उठानी पड़े तो कैमरे पर अंगूठा या कवर रखें।
• किसी भी ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button