Azamgarh news :हत्या के प्रयास के दो आरोपी बेलचा रम्मा सहित गिरफ्तार
हत्या के प्रयास के दो आरोपी बेलचा रम्मा सहित गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
श्रीमती चन्द्रकला पत्नी राकेश निवासी ग्राम दरियापुर, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उसके पट्टीदार अभियुक्तगण द्वारा वादिनी का परदा फाड़ते हुए गाली-गलौज किया गया, मना करने पर थप्पड़-मुक्के से मारते हुए जान से मारने की नीयत से लोहे के बेल्चा से सिर पर वार कर गंभीर चोटें पहुँचाई गईं।
इस सम्बन्ध में थाना दीदारगंज पर मु0अ0सं0 298/25 धारा 115(2), 352, 109, 324(4) बी.एन.एस. बनाम
1. सुनीता पत्नी यदुराज, 2.शिवम पुत्र यदुराज, 3. यदुराज पुत्र रामपलट निवासीगण ग्राम दरियापुर, थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था, जिसमें अभियुक्तगण यदुराज व शिवम वांछित चल रहे थे।
आज दिनांक 27.10.2025 को उ0नि0 रामबहादुर यादव मय हमराह का0 विजेन्द्र धूसिया व का0 अभिमन्यु मौर्या थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ क्षेत्र में देखभाल दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दरियापुर जाने वाले खंडजा तिराहा से समय करीब 08.20 बजे गिरफ्तार किया l



