डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य, लोगों ने पूजन अर्चन कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की
The first offering to the setting sun, people prayed and wished for the happiness and prosperity of their families.

रानी की सराय /आजमगढ़:महापर्व छठ पर रानी की सराय के पोखरे व आस पास के पोखरे पर भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ समर्पित किया गया पोखरी पर समाजसेवियों द्वारा लिए और सजावट किया गया था वही बादलों के बीच छिपे भगवान सूर्य को प्रति महिलाओं ने अर्घ दिया वहीं लोगों ने छठ के पारंपरिक गीत को गाते हुए पोखरों पर पहुंची जहां पानी में उतरकर भगवान भास्कर को हर समर्पित किया वही पोखरो पर समाजसेवियों द्वारा निशुल्क चाऊमीन चाय की व्यवस्था की गई थी पोखरी पर काफी सजावट विधि वही प्रति महिलाओं अपने परिवार के सॉन्ग गीत गाते हुए गई कही-कही पोखरो पर छठ मैया की प्रतिमा भी लगाई गई थी जिसे लोगों ने पूजन अर्चन कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। वही रानी की सराय के विट्ठलपुर की पोखरे पर आनंद यादव, देवनाथ यादव,विशाल यादव, अरविंद यादव, प्रवीण कुमार आदि व्यवस्था में लगी रहे



