Jaunpur news:मौसम ने बदला करवट उमस भरी गर्मी से मिली राहत

रिपोर्ट-शमीम
मड़ियाहूं, जौनपुर।नगर में।कई दिनों से तेवर दिखा रहे मौसम ने आखिर आज अपना रुख इन बारिशो की ओर मोड़ ही लिया। आज सुबह से ही तीखी धुप थी लेकिन देखते ही देखते मौसम ने करवट बदली कि फिज़ा में ठंडक घुल गई।पिछले कई दिनों से पूरा उत्तर प्रदेश ही भीषण गर्मी से जुंझ रहा था। चिलचिलाती धुप और चलती लू से हर कोई परेशान हो गया था। भीषण गर्मी से हर कोई कह रहा था अब बस बर्दास्त के बाहर हो गई है गर्मी। कड़कडाती धुप ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया था।दोपहर होते ही मौसम हुआ सुहावना बारिश होने के साथ ही किसानों से लेकर सब लोगो के खिले चेहरे।उमस भरी गर्मी से मिली राहत।



