तुर्की बैठक में तालिबान की धमकी,अफगान जमीन पर हमला हुआ तो बनेगा इस्लामाबाद निशान
टीटीपी विवाद पर तकरार,तालिबान ने कहा,पाकिस्तान की घरेलू समस्या,अफगानिस्तान जिम्मेदार नहीं

इस्तांबुल:तुर्की में पाकिस्तान के साथ चल रही शांति वार्ता के दौरान तालिबान ने साफ कहा है कि अगर अफगानिस्तान की किसी भी हिस्से पर हमला होता है तो वह जवाब देगा और “इस्लामाबाद को निशाना बनाया जाएगा।” टोलो न्यूज के सूत्रों के मुताबिक, अफगान प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता में रचनात्मक बातचीत और समाधान निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान की ओर से समान प्रतिबद्धता न दिखने का आरोप लगाया गया।सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के भीतर समन्वय नहीं था और वे कठिन तर्क पेश करने की बजाय बातचीत से पीछे हटने की प्रवृत्ति दिखा रहे थे। बातचीत के दौरान पाकिस्तान ने अफगान पक्ष से यह स्वीकार करने की मांग की कि टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) के हमलों के दौरान पाकिस्तान को अफगान धरती पर कार्यवाई का अधिकार है। अफगान इस्लामिक अमीरात ने इस मांग को ठुकरा दिया और कहा कि टीटीपी पाकिस्तान की घरेलू समस्या है और तालिबान का उससे कोई लेना-देना नहीं।तालिबान ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी तरह की मिश्रित कार्रवाई या अफगान जमीन पर बमबारी को “एक्ट ऑफ वॉर” माना जाएगा और उसके जवाब में इस्लामाबाद को निशाना बनाया जाएगा। इस बयान के साथ ही तुर्की में चल रही वार्ता फिलहाल असफल मानी जाती है।



