Azamgarh news:दूध बेचने जा रहे हैं वृद्ध को बाइक सवार ने मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल
An elderly man on his way to sell milk was hit by a motorcyclist, leaving him seriously injured.

रानी की सराय/आजमगढ़।स्थानीय थाना क्षेत्र में दूध बेचने जा रहे एक वृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।जानकारी के अनुसार, हेमजापुर गांव निवासी दिलराम यादव ( उम्र 60 वर्ष)रोज की तरह सुबह साइकिल से कस्बे में दूध बेचने जा रहे थे। जब वे रानी की सराय पशु चिकित्सालय के पास खलीलाबाद मोहल्ले में पहुंचे, तभी यह हादसा हुआ।पीछे से आ रहे एक बुलेट सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दिलराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया।जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष रानी की सराय सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है



