Deoria news, उगते सूर्य को अरग के साथ छठ पूजा संपन्न
Deoria
उगते सूरज को अर्घ्य के साथ छठ पूजा संपन्न।
देवरिया।
भलुअनी, सूर्योपासना का छठ महापर्व के अवसर पर सोमवार को पूरे दिन छठ व्रती महिलाओ ने निराजल व्रत रख कर विधि विधान से छठ माता की पूजा कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर पुजा की। वही मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व को संपन्न किया।
स्थानीय नगर पंचायत के प्रसिद्ध शिवमंदिर परिसर मे स्थित छठ घाट पर नगर पंचायत के करीब तीन वार्डो की छठ व्रती महिलाओ ने अक्षत पूष्प, रोरी, धूप बत्ती, दीप, नैवेद्य, गन्ना, ठेकुआ आदि प्रसाद चढाकर पूजा की। श्रद्धालुओ ने भगवान सूर्य व छठ माता के गीत गा कर माहौल भक्तिमय कर दिया था। वही नगर सहित क्षेत्र के सभी घाटो पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। महिला श्रद्धालुओ के बीच महिला पुलिस कर्मी गश्त करती दिखी।
नगर पंचायत के सभी वार्डो में श्रद्धालुओ की भीड रही, लेकिन शिवमंदिर परिसर मे सर्वाधिक श्रद्धालुओ की भीड रही। सभी घाटो पर नगर पंचायत की तरफ से श्रद्धालुओ के लिए बेहतर प्रबंध किये गये थे। स्वच्छता का ध्यान भी रखा गया था। सोमवार की देर रात व मंगलवार की सुबह नगर पंचायत के सफाई कर्मी घाटो की सफाई करते रहे। नगर पंचायत की तरफ से सभासद गणो के द्वारा सभी छठ घाटो पर टेंट लगाकर बैठने का इंतजाम किया गया था। लाईट, साउंड की व्यवस्था भी की गयी थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस की तैनाती की गयी थी।
छठ घाटो की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे, इस दौरान महिलाओ की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया था। पुलिसकर्मियो द्वारा संदिग्धो पर नजर रखी गयी थी। घाटो पर कोई अप्रिय सूचना नही मिली।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय, इबरार अहमद (एस.आई), ज्योति सिंह (एस. आई.), सोनित शर्मा, प्रियंका पांडेय, प्रियंका मौर्य, आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
वही नगर पंचायत के सभासद अंगद सिंह, सभासद शक्ति मद्धेशिया, संजीव सिंह, संजय प्रसाद, दीपक सिंह, आदि मौजूद रहे।


