Azamgarh news:सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर गोपालपुर विधानसभा की बैठक संपन्न
गोरिया बाजार में धूमधाम से हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि जयनाथ सिंह ने दिए ओजस्वी विचार

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत गोरिया बाजार में भारत के प्रथम गृह मंत्री और “लौह पुरुष” के नाम से विख्यात सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर से शुरू होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर गोपालपुर विधानसभा की बैठक मंगलवार को गोरिया बाजार में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री जयनाथ सिंह ने अपने सारगर्भित और ओजस्वी संबोधन से कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने सरदार पटेल के जीवन, आदर्शों और राष्ट्र एकता में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि “देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रामपाल सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं प्रमुख प्रतिनिधि श्री रमेश यादव, जिला उपाध्यक्ष श्री हरिवंश मिश्रा, श्री तेज प्रताप सिंह, श्री हरि प्रकाश राय, श्री रणंजय सिंह, श्री विशाल सेठ सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। बैठक में गोपालपुर विधानसभा के चारों मंडलों के मंडल अध्यक्ष रुद्रप्रकाश राय, दीपक मिश्रा, अशोक मौर्य, अवधेश गुप्ता ने अपने मंडलों की तैयारियों की जानकारी दी।इसके अलावा पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, मनोज गिरी, अदालती पासवान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् के सामूहिक गान और सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ हुआ।



