Azamgarh news :शादी समारोह में मारपीट कर व तोड़फोड़ करने के आरोप में दो गिरफ्तार
शादी समारोह में मारपीट कर व तोड़फोड़ करने के आरोप में दो गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
निजामाबाद थाना अंतर्गत फरीदाबाद निवासी रामनयन यादव पुत्र चन्द्रजीत यादव द्वारा थाना रानी की सराय पर तहरीर दी गई कि दिनांक 14.05.2025 की रात्रि लगभग 08.00 बजे ग्राम काजीभीटी में विवाह उपरांत होने वाले “चौथियार” समारोह में विपक्षीगणों ने शराब पीकर उपद्रव मचाया, विवाह संस्कार में व्यवधान उत्पन्न किया, तथा विरोध करने पर रॉड, हाकी, बाँस के डंडे से मारपीट कर अमन यादव व विकास यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमले के दौरान दोनों वाहनों (UP-50 CR 8881 व UP-50 AJ 9296) को क्षतिग्रस्त कर दिया गया तथा अभियुक्तगणों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई।
उक्त प्रकरण में मु0अ0सं0–136/2025 धारा 3(5), 115(2), 352, 351(3), 117(2), 324(4), 109 BNS बनाम अमित यादव आदि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. सोनू यादव पुत्र जियालाल यादव, निवासी ग्राम काजीभीटी, थाना रानी की सराय, आजमगढ़
2. दुर्गेश यादव पुत्र शिवधर, निवासी ग्राम काजीभीटी, थाना रानी की सराय, आजमगढ़
गिरफ्तारी का विवरण –
1. दिनांक 28.10.2025 को उ0नि0 अमिताबचन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.सोनू यादव पुत्र जियालाल यादव, निवासी ग्राम काजीभीटी, थाना रानी की सराय, आजमगढ़, 2.दुर्गेश यादव पुत्र शिवधर, निवासी ग्राम काजीभीटी, थाना रानी की सराय, आजमगढ़ को ग्राम काजीभीटी से समय 11:55 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया l



