Breaking Azamgarh:भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह बोले:सरदार पटेल के आदर्शों से ही मजबूत होगा भारत
Former BJP district president Jayanath Singh said – India will become stronger only with the ideals of Sardar Patel.

आज़मगढ़। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के गोरिया बाजार में भारत के प्रथम गृह मंत्री और “लौह पुरुष” सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर से आरंभ होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एक भव्य बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री जयनाथ सिंह ने अपने ओजस्वी और प्रेरणादायक संबोधन से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया।श्री सिंह ने कहा कि “देश की एकता, अखंडता और मजबूती का प्रतीक सरदार पटेल का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके आदर्शों को आत्मसात कर हम भारत को और सशक्त बना सकते हैं।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठन को मजबूत करने और राष्ट्रहित में योगदान देने का संकल्प लें।अपने प्रभावशाली नेतृत्व और सरल व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाने वाले जयनाथ सिंह ने हमेशा पार्टी की नीतियों और कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी है। भाजपा संगठन में उन्होंने न सिर्फ मजबूत नींव रखी, बल्कि कार्यकर्ताओं को एक परिवार की तरह जोड़ने का कार्य भी किया है। उनके मार्गदर्शन में जिले में पार्टी कई ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल कर चुकी है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रामपाल सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं प्रमुख प्रतिनिधि रमेश यादव, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा, तेज प्रताप सिंह, हरि प्रकाश राय, रणंजय सिंह, विशाल सेठ सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।बैठक में गोपालपुर विधानसभा के चारों मंडलों के अध्यक्ष, रुद्र प्रकाश राय, दीपक मिश्रा, अशोक मौर्य, अवधेश गुप्ता,ने अपने-अपने मंडलों की तैयारियों की जानकारी प्रस्तुत की।इसके अलावा पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, मनोज गिरी, अदालती पासवान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक शामिल हुए।कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम्” के सामूहिक गान और सरदार पटेल के आदर्शों को जीवन में अपनाने के संकल्प के साथ हुआ।गौरतलब है कि पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह न केवल पार्टी संगठन के कुशल रणनीतिकार हैं बल्कि आम कार्यकर्ताओं के हितों के लिए सदैव संघर्षशील रहते हैं। उनकी प्रतिबद्धता और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें जनपद आज़मगढ़ की राजनीति में एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में स्थापित किया है।



