Azamgarh news:गाँव की मुस्कान बनी इंटरलॉकिंग सड़क, गुड्डू जमाली बोले,विकास ही सच्ची सेवा

जनता का पैसा जनता तक पहुँचना ही हमारा संकल्प: एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली

आज़मगढ़।विकास की राह पर अग्रसर निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को एक और उपलब्धि जुड़ गई। क्षेत्र के हसनपुर गांव में विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने लगभग 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित 172 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण ग्रामीणों की मौजूदगी में बड़े हर्षोल्लास के साथ किया।उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से एमएलसी गुड्डू जमाली का भव्य स्वागत किया और उनके जनहितैषी कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बिलाल सहित ग्रामीणों ने कहा कि जमाली साहब ने हमेशा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है।

हिंद एकता टाइम्स से बातचीत में एमएलसी शाह आलम गुड्डू जमाली ने कहा

“हमारी पहली प्राथमिकता जनता का पैसा जनता तक पहुँचाना है। विकास कार्यों के माध्यम से हम जनता की सुविधा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित हैं।”

गाँव में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बिलाल, खालिद, अकरम, अब्दुल्ला, मिर्जा शाहिद सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। पूरे गांव में उद्घाटन को लेकर उत्साह का माहौल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button