Azamgarh news:पत्नी से विवाद के बाद राजेश गुप्ता ने लगाया फांसी का फंदा
Rajesh Gupta hanged himself after a dispute with his wife.

आज़मगढ़ 27 अक्टूबर। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दलसिंगार में सोमवार की रात करीब 10 बजे एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। बताया जा रहा है कि 42 वर्षीय राजेश गुप्ता ने अपने घर के कमरे में पंखे के हुक से पर्दे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया।मृतक राजेश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय संभुलाल के भतीजे अंशु गुप्ता ने बताया कि एक दिन पूर्व राजेश और उनकी पत्नी रुचि गुप्ता के बीच पारिवारिक विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला शहर कोतवाली तक पहुंचा, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया था।बताया गया कि समझौते के बाद सोमवार की शाम करीब 6 बजे राजेश घर लौटे थे। लेकिन रात करीब 10 बजे जब परिजन उनके कमरे में गए, तो राजेश को पंखे के हुक से लटका हुआ पाया। परिजनों के अनुसार, राजेश दो पुत्रों और दो पुत्रियों के पिता थे।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेश की अचानक मौत से परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है।



