आज़मगढ़ में छठ पूजा पर दर्दनाक हादसा, बुआ के घर आए बच्चे की पोखरी में डूबकर मौत

A tragic accident occurred during Chhath Puja in Azamgarh, where a child who had come to his aunt's house drowned in a pond.

आज़मगढ़ 27 अक्टूबर:। जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के अनेई ग्राम सभा के तरछा गांव में मंगलवार सुबह छठ पूजा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के कक्षा 6 के छात्र मनीष यादव (12) की पोखरी में डूबने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, मनीष अपनी बुआ के घर छठ पूजा में शामिल होने गया था। सुबह लगभग 5:30 बजे वह अपने साथियों के साथ गांव के सैयद बाबा की पोखरी में स्नान करने गया। इसी दौरान डुबकी लगाते समय वह गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका। कुछ देर बाद जब मनीष दिखाई नहीं दिया तो किनारे खड़े लोगों ने खोजबीन शुरू की। थोड़ी मशक्कत के बाद जब उसे पानी से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मनीष दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। उसके पिता लालजीत यादव दिल्ली में पेंटिंग का काम करते हैं, जबकि मां गीता यादव मायके गई हुई थीं। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मां के करुण क्रंदन से हर किसी की आंखें नम हो गईं।सूचना पर जहानागंज पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के अनुरोध पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। बाद में मृतक का अंतिम संस्कार मगई नदी स्थित गड़िहवा घाट पर किया गया, जहां बड़े भाई आनंद यादव ने मुखाग्नि दी। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button