Azamgarh news:अहिरौला में छठ पूजा का भव्य आयोजन, श्रद्धा और उत्साह से गूंजा तमसा घाट
अहिरौला और मतलूपुर घाट पर व्रतियों ने सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया, प्रधानों ने लंगर व भंडारे की व्यवस्था की प्रशासन ने पूरे जिले में 784 घाटों पर सफाई और सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम

आजमगढ़ के अहिरौला में छठ पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर सूर्य देव की पूजा की गई और छठी माता की पूजा की गई। व्रतियों ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया और प्रसाद ग्रहण किया। अहिरौला तमसा नदी के दोनों तरफ घाट बनाए गए थे, जहां एक तरफ अहिरौला घाट बनाया गया था और दूसरी तरफ मतलूपुर घाट बनाया गया था।मतलूपुर के वर्तमान प्रधान प्रेमसागर मोदनवाल द्वारा लंगर भी चलाया जा रहा था, जिसमें चाय और नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। वहीं दूसरी तरफ अहिरौला प्रधान नीरज चौरसिया द्वारा हर साल भंडारे का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस साल मौसम खराब होने की वजह से भंडारे का आयोजन दूसरे दिन किया जाएगा।इस अवसर पर घाट की व्यवस्था की गई थी और पुलिस की टीम भी मौजूद थी। अहिरौला और आसपास के लोग बड़ी संख्या में छठ पूजा में शामिल हुए और सूर्य देव की पूजा की। छठ पूजा के अवसर पर पूरे क्षेत्र में भक्ति, आस्था और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला।आजमगढ़ में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिले के सभी मुख्य घाटों पर साफ-सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। छठ पूजा के अवसर पर पूरे जिले में 784 घाटों को चिन्हित कर विशेष सफाई अभियान चलाया गया है।



