Mau News:मतदातासूची के विशेषगहनपुनरीक्षण को लेकर राजनीतिकदल सहयोग के साथ जल्द बूथलेवलएजेंट नियुक्त करें : एसडीएम अशोककुमारसिंह।

घोसी।मऊ। एसडीएम अशोककुमारसिंह की अध्यक्षता में तहसील में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिकदलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में भारतनिर्वाचनआयोग के निर्देशों के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं नामांकन प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने एसआईआर को लेकर कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 तथा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 व मतदाता पंजीकरण नियम 1960 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का आदेश जारी किया है। बिहार सहित कई राज्यों में करोड़ों मतदाताओं ने इस दौरान फॉर्म भरे हैं।
उन्होंने बताया कि मतदाता बिना दस्तावेज के भी फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। ऐसे मामलों में स्थानीय स्तर पर ईआरओ द्वारा सत्यापन कर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। यदि ईआरओ संतुष्ट पाए जाते हैं, तो संबंधित मतदाता का नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल कर लिया जाएगा।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा जारी 11 प्रमाण पत्रों में से किसी एक दस्तावेज की उपलब्धता पहचान के लिए पर्याप्त होगी। इनमें कर्मचारी पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पारिवारिक रजिस्टर आदि शामिल हैं। कहा कि आप सभी यदि ई आर ओ के निर्णय से संतुष्ट नहीं है तो जिला मजिस्ट्रेट के यहां तथा जिला मजिस्ट्रेट की अपील प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के यहां होगी।
बैठक में उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे घर-घर जाकर कम से कम 30 रिक्त फॉर्म-6 एवं घोषणा पत्र साथ रखें तथा 18 वर्ष के हो गए नए मतदाता बनने के इच्छुक व्यक्तियों को यह फॉर्म उपलब्ध कराएँ। यह भी देखे की कोई फर्जी, अन्यत्र निवास करने वाले, किसी विदेशी का नाम त्रुटि से दर्ज हो गया हो, वह विधि द्वारा निरहीर्त न हो ऐसे लोगों के नाम जांचोंप्रांत विलोपित करने की कार्यवाही करे।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) शीघ्र नियुक्त करें, जिससे मतदाता सूची तैयार करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए और मतदाता सूची शुद्ध एवं त्रुटिरहित बने।
बैठक में तहसीलदार डा धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, वी आर सी मुलायम यादव,भाजपा नेता रविंद्र उपाध्याय, इंद्र बहादुरसिंह, अतुल शर्मा,सपा नेता खुर्शीद खान, सुतीक्ष्ण मिश्र, कांग्रेस नेता सतीश पाण्डेय, फैसल ,बसपा नेता फैजआलम, रमाकांत, बृजेशचक्रवर्ती सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button