Azamgarh news:एसपी डॉ. अनिल कुमार का पुलिस महकमे में फेरबदल,कई थानों व सेल के प्रभारी बदले
SP Dr. Anil Kumar reshuffles police department, in-charges of several police stations and cells change

आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने जनपद में पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कई निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को कार्यालय क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर से हटाकर प्रभारी निरीक्षक सिधारी थाना की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पूर्व प्रभारी निरीक्षक सिधारी हिमेन्द्र सिंह अब कार्यालय क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर का कार्यभार संभालेंगे।निरीक्षक अखिलेश कुमार, जो पूर्व में क्राइम ब्रांच प्रभारी थे, को अब मॉनिटरिंग सेल प्रभारी बनाया गया है। वहीं, मॉनिटरिंग सेल के पूर्व प्रभारी केशव प्रसाद द्विवेदी को क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इसके अलावा, निरीक्षक संजय कुमार पाल को न्यायालय सुरक्षा से हटाकर यातायात निरीक्षक नियुक्त किया गया है।उपनिरीक्षक रूपेश सिंह, जो पहले सीटीसी प्रभारी थे, अब सीटीसी/डीसीआरवी प्रभारी की भूमिका निभाएंगे।निरीक्षक चंद्रभूषण पांडेय को डीसीआरबी/चुनाव सेल से हटाकर केवल चुनावी सेल प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।साथ ही, निरीक्षक जय प्रकाश को चिकित्सा जांच प्रकोष्ठ से हटाकर विशेष टीम (चोरी अनावरण) का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि उपनिरीक्षक अमित कुमार, जो पहले साइबर सेल में कार्यरत थे, अब इसी विशेष टीम में शामिल किए गए हैं।



