Azamgarh news:क्लास में स्थान प्राप्त छात्र हुए सम्मानित
Students who secured positions in the class were honored

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला:
Azamgarh news: बिलरियागंज कस्बा में स्थित जामियतुल फलाह मदरसे में क्लास के अंदर स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को बुधवार को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।29 अक्टूबर को विद्यालय परिवार द्वारा छात्र सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के अंदर अपने क्लास में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को कापी किताब पेन आदि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लगभग दर्जन भर छात्र सम्मानित हुए। सम्मानित होने वाले छात्रों में नर्सरी क्लास में मोहम्मद जैद सायम शाह लियाकत समर रशीद आसिफ कमालुद्दीन सरफुद्दीन मोहम्मद खान नसीम अर्हम युसूफ आजाद मुसा खान शाह हिसामुद्दीन शादिक् अरहम खान सफवान खान आदि लोग सम्मानित हुए।



