Deoria news:पूर्व प्राचार्य को 2 मिनट मौन रहकर दी गई श्रद्धांजलि
पूर्व प्राचार्य को 2 मिनट मौन रहकर दी गई श्रद्धांजलि।
देवरिया।
स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज के पूर्व प्राचार्य उपेंद्र प्रसाद को महाविद्यालय में 2 मिनट मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई डॉक्टर उपेंद्र प्रसाद 1973 से लेकर 2007 तक महाविद्यालय की एक लंबी सेवा की 2001 से 2007 के बीच उन्होंने प्राचार्य जैसे पद पर कार्यरत रहे आप विद्यालय में राजनीति विज्ञान के विभाग अध्यक्ष के साथ-साथ विद्यालय के गतिविधियों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
सेवानिवृत होने के बाद उनके कार्य कुशलता को देखते हुए प्रबंध समिति ने उन्हें सदस्य बनाया था उपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे बीते शनिवार को देर रात निधन हो गया, उनके निधन पर आज स्थानीय महाविद्यालय में 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई जिसमें प्रोफेसर दर्शना श्रीवास्तव, डॉक्टर अरविंद कुमार पांडे, अब्दुल हसीब, , डा रणधीर श्रीवास्तव, संजीव कुमार, सज्जन गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव , डॉ संजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, प्रदीप शुक्ला, अभिषेक तिवारी, नरेंद्र मिश्रा, नागेंद्र यादव, अनीता जायसवाल, राजीव पांडे, विनय कुमार, रवि कुमार, कौशल किशोर, शुक्ला सहित महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



