Azamgarh news:बिहार चुनाव के मद्देनज़र बलिया बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश:डीआईजी सुनील कुमार सिंह

In view of the Bihar elections, the DIG has directed the SP of Ballia district to maintain special vigilance on illegal activities in the border areas.

आजमगढ़ 29 अक्टूबर(आर एन एस) मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में आज मंडलायुक्त के सभागार में मंडलीय कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मंडलायुक्त महोदय को अवगत कराया की पिछले त्यौहारों दशहरा, दीपावली, भरत मिलाप, भाई दूज, छठ पर्व आदि त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी, 05 नवंबर को गुरु नानक जयंती/गुरु पूर्णिमा, 16 नवंबर को उदा देवी शहीद दिवस, 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर जयंती है, जिसको सकुशल संपन्न कराने के लिए तीनों जनपद के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।डीआईजी ने बिहार चुनाव के दृष्टिगत जनपद बलिया बिहार प्रान्त की सीमा से सटे होने के कारण पुलिस अधीक्षक बलिया को निर्देशित किया कि जनपद के बॉर्डर एरिया पर अवैध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता रखें। उन्होंने आयुक्त महोदय को अवगत कराया कि अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने अवगत कराया कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा तथा अन्य माध्यमों से छेड़खानी एवं अन्य प्रकरणों में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
संयुक्त निदेशक अभियोजन ने आयुक्त महोदय को अवगत कराया की प्रभावी पैरवी कराते हुए न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को सजा दिलाई जा रही है। उन्होंने अवगत कराया कि गैंगस्टर, वीएनएस एक्ट, पास्को एक्ट आदि विभिन्न धाराओं में पैरवी कराते हुए लगातार न्यायालय के माध्यम से सजा दिलाई जा रही है।बैठक में जिलाधिकारी मऊ श्री प्रवीण मिश्रा, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक मऊ इला मारन, पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राहुल विश्वकर्मा सहित अन्य संबंधित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button