सगड़ी तहसील में ऊर्जा विभाग का जनसुनवाई शिविर, 95 उपभोक्ताओं की शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

Energy Department's public hearing camp in Sagdi tehsil, complaints of 95 consumers resolved on the spot

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़:सगड़ी तहसील में ऊर्जा विभाग ने उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जनसुनवाई विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया गया, यह शिविर विद्युत उपकेंद्र 33/11 के0वी0 गुलवागौरी एवं 33/11 के0वी0 लाटघाट पर सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। शिविर में ऊर्जा मंत्री के कार्यालय के विशेष कार्यकारी अधिकारी (ओएसडी ) आर.सी. शर्मा एवं माननीय ऊर्जा मंत्री के निजी प्रतिनिधी श्री सौरभ राय उपस्थित थे, जिनके द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शर्मा जी ने बताया कि राज्य सरकार उपभोक्ताओं को पारदर्शी और सुगम विद्युत सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शिकायतों के प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने इस दौरान उपभोक्ताओं से अपने मोबाइल फोन में यूपीपीसीएल कंज्यूमर एप्लीकेशन डाउनलोड करने एवं उसके लाभ के बारे में भी बताया।  इस शिविर में बिलरियागंज में 57 एवं लाटघाट मे 112 कुल 169 उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज की गई। इनमें बिजली बिल में त्रुटि, मीटर खराबी, फॉल्टी कनेवशन, बिल संशोधन और नए कनेकशन से संबंधित समस्याएं शामिल थीं। जिसमें से 95 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अधिकारियों ने प्रत्येक उपभोक्ता की समस्या का बारीकी से परीक्षण किया और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।इस अवसर पर मुख्य अभियंता महोदय श्री राम बाबू , अधिशासी अभियंता श्री देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, उपखंड अधिकारी जीयनपुर श्री राजू कुमार, उपखंड अधिकारी बिलरियागंज श्री तुषार श्रीवास्तव, अजमतगढ़ के ब्लाक प्रमुख श्री मनीष मिश्रा अवर अभियंता श्री सतेंद्र कुमार, श्री सहदेव राम, श्री धीरेन्द्र कुमार यादव सहित बिजली विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button