आजमगढ़ में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, यातायात सुधार और सुरक्षा पर जोर
Divisional Road Safety Committee meeting concluded in Azamgarh, emphasis on traffic improvement and safety

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आज़मगढ़ , मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की तीसरी बैठक बुधवार को दोपहर 12 बजे मंडलीय आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त महोदय ने की, जबकि सह-अध्यक्ष के रूप में पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ उपस्थित रहे।बैठक में मंडलायुक्त ने बताया कि जनवरी से सितंबर 2025 के बीच जनपद आजमगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में 17.69% की कमी दर्ज की गई है, जो सराहनीय है। वहीं घायलों की संख्या में 3.24% की वृद्धि देखी गई। इसके अतिरिक्त जनपद मऊ में 18.27% की कमी दर्ज की गई है। बैठक के दौरान ताली बाजार उत्सव स्थल का निरीक्षण कर सड़क सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को समन्वय बनाकर सड़क सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने विशेष रूप से कहा कि स्कूल वाहनों की नियमित जांच की जाए और सड़क पर चलने वाले दोपहिया वाहनों में हेलमेट व सीटबेल्ट का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित किया जाए। सभी संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि यातायात नियमों के पालन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता अभियान, हिट एंड रन योजनाओं का प्रचार-प्रसार और वाहन चालकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी ढंग से चलाया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षक, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), एनएचएआई, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, तथा आटो यूनियन अध्यक्ष श्री कृष्णाकर पाठक और ट्रक यूनियन के श्री खुर्शीद नोमानी सहित कई लोग उपस्थित रहे। अंत में संभागीय परिवहन अधिकारी ए.के. सिंह राजपूत ने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा शीघ्र करने की बात कही।
 
 
 
 


