सोशल मीडिया पर खुद को ‘जननायक’ बताने वाले सिपाही को एसपी ने किया निलंबित
बरेली में पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने और अमर्यादित पोस्ट करने का आरोप, सिपाही मोहम्मद आकिब पर गिरी गाज एसपी अनुराग आर्य ने सोशल मीडिया पॉलिसी उल्लंघन पर की सख्त कार्रवाई

बरेली में एक सिपाही ने सोशल मीडिया पर खुद को जननायक बताया। मिशन 2027 लिखा। साथ ही कई अमर्यादित पोस्ट भी की। इसकी जानकारी मिलने पर एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया।बरेली में सोशल मीडिया पॉलिसी उल्लंघन के मामले में दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। सिपाही आरमोरर मोहम्मद आकिब को पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने पर एसएसपी ने निलंबित कर दिया। एसपी कार्यालय की मीडिया सेल के मुताबिक सिपाही मोहम्मद आकिब पुलिस लाइन में तैनात है। वह फेसबुक आईडी व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट संचालित करता है, जिन पर अमर्यादित शब्दावली का इस्तेमाल किया गया है,सिपाही ने सोशल मीडिया पर सर आकिब पाशा नाम से खुद को प्रदर्शित कर रखा है। आकिब स्वयं को जननायक, समाज सुधारक, दार्शनिक और लेखक के तौर पर दिखाता है। खुद को जननायक बताते हुए मिशन 2027 लिखकर आकिब ने खुद को नेता के तौर पर दिखाया है। उसके फेसबुक अकाउंट से महिलाओं पर कटाक्ष करती एक आपत्तिजनक पोस्ट भी साझा की गई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सिपाही आरमोरर आकिब को निलंबित कर वि



