Azamgarh news:जान मारने करने का प्रयास करने वाली दो महिला गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
Two women arrested for attempted murder, search continues for others

गंभीरपुर/ आजमगढ़।गंभीरपुर थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार की दोपहर लगभग 11:00 बजे चिवटही मोड़ से मारपीट के दौरान जान से मारने की नियत से वार करने वाली अनीता देवी 35 वर्ष पत्नी दीनदयाल पुत्री जग्गू व श्रीमती देवी 41 वर्ष पत्नी रमेश चौहान निवासी कोनौली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कोनौली गांव मे शिवकुमार चौहान पुत्र अमरजीत चौहान व उनके गांव के ही जग्गू चौहान पुत्र सम्हारू चौहान से काफी समय से जमीन का विवाद चल रहा है जिस पर 28 अक्टूबर को दोपहर मे दोनों पक्षों मे मारपीट हो गई जिस पर लीलावती देवी पत्नी जग्गू चौहान ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दिया प्रार्थनी द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर गंभीरपुर पुलिस मुकदमा अपराध संख्या 309 /25 दर्ज कर लीं। उसके बाद 28 अक्टूबर की रात्रि में जग्गू चौहान के परिवार ने शिवकुमार चौहान के परिवार के ऊपर जान मारने की नियत से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें कई लोग घायल है। जिस पर शिवकुमार चौहान पुत्र अमरजीत चौहान ने गंभीरपुर थाने तहरीर देकर अभिषेक चौहान पुत्र रमेश चौहान समेत 9 नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी।वादी द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर गंभीरपुर पुलिस मुकदमा अपराध संख्या 310/25 दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा शुरू की गई। बृहस्पतिवार की दोपहर लगभग 11:00 बजे मुकदमा उपरोक्त में वांछित महिला अनीता देवी 35 वर्ष पत्नी दीनदयाल पुत्री जग्गू व श्रीमती देवी 41 वर्ष पत्नी रमेश चौहान निवासी कोनौली थाना गंभीरपुर को चिवटही मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गंभीरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना को अंजाम देने वाली दो महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है बाकी अन्य अभियुक्तों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।



