Deoria news:छोटे बच्चों को चिन्हित कर कराए टीकाकरण सीएमओ देवरिया

छूटे बच्चों चिन्हित कर कराएं टीकाकरण: सीएमओ।
देवरिया।
जिले में टीकाकरण का जीरो डोज क्रियान्वयन के लिए सीएमओ कार्यालय के धन्वंतरि सभागार में गुरुवार को सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले और ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य अधिकारियों को समुदाय में टीकाकरण से छूटे बच्चों के परिवारों को चिन्हित कर उन्हें जागरूक कर उनका टीकाकरण कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों और आने वाली पीढ़ियों को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण सबसे जरूरी उपाय है। बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण करने से बच्चों में उन बीमारियों को खत्म करने में मदद करते हैं जो अभी और भविष्य में फैल सकती है। बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित अंतराल पर टीकाकरण लगाया जाता है। नियमित टीकाकरण बच्चों और महिलाओं को भविष्य में होने वाले विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान करता है लेकिन अभी भी बहुत से बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं। छूटे हुए सभी बच्चों को चिन्हित कर उनका टीकाकरण कराया जाए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एसके सिन्हा ने कहा कि बच्चों और महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनका नियमित टीकाकरण होना आवश्यक है। सभी टीकाकरण की सही जानकारी समय से रिपोर्ट होना चाहिए। संबंधित रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाई रिस्क बच्चों और महिलाओं की पहचान करते हुए उन्हें समय पर स्वास्थ्य सहायता प्रदान किया जाएगा। इसके लिए समुदाय के कार्यरत आशा कर्मियों, एएनएम के साथ साथ स्वास्थ्य अधिकारियों को भी सजग रहने की जरूरत है। सभी जानकारी समय से पोर्टल पर दर्ज होने से टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की गणना सुनिश्चित करते हुए उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रशिक्षण में डिप्टी सीएमओ डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ आरपी यादव, मण्डलीय स्वास्थ्य समन्वयक यूनिसेफ बिजेंद्र चौबे, डीएमसी यूनीसेफ अरशद जमाल, सीएसओ पीसीआई विद्या भूषण, डीसीपीएम राजेश कुमा , वीसीसीएम अभिषेक तिवारी, जेएसआई से जिला समन्यवक अभिनय कुशवाहा सहित एमओआईसी व बीसीपीएम मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button