Deoria news:सात दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ का हुआ शुभारंभ
सात दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ का हुआ शुभारंभ।
देवरिया।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भीश्री श्री 1008 बाबा सूरदास जी महाराज के पावन निर्वाण दिवस के शुभ अवसर पर 8 वें वर्ष सात दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा का पाठ आज दिनांक 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक श्री सूरदास कूटी रुद्रपुर रोड बरहज में आयोजित किया गया है, जिसका शुभारंभ आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आजनेयदास द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजन कराकर शुरू किया गया जिस कार्यक्रम इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरदास की के महंत रामसुंदर दास जी महाराज की देखरेख में पिछले 7 वर्षों से होता चला रहा है हनुमान चालीसा पाठ की , पूर्णाहुति 5 नवंबर दिन बुधवार को हवन एवं भंडारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा, इस आशा की जानकारी सूरदास कुटी के, पीठाधीश्वर राम सुन्दर दास जी, महाराज दी।



