Deoria news:जहरीला पदार्थ खाने से महिला की हालत गंभीर
जहरीला पदार्थ खाने से महिला की हालत गंभीर
देवरिया।
गौरी बाजार: ग्राम लबकनी में गुरुवार की दोपहर जहरीला पदार्थ खाने से 30 वर्षीय महिला का तबियत खराब हो गया ,तत्काल परिवार के लोगों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए , जहां चिकित्सक हालत गंभीर देख महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल देवरिया रेफर किया है।
गौरी बाजार के ग्राम लबकनी की रहने वाली 30 वर्षीय प्रियंका गौतम पत्नी आनंद गौतम का परिवार से किसी बात को लेकर नाराज हो गई,और कोई जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया ,जिससे तबियत बिगड़ गया ,तत्काल परिवार के लोगों द्वारा उपचार के लिए सीएचसी लाए ,हालत खराब होता देख चिकित्सक ने मेडिकल कालेज देवरिया रेफर किया है, जहां उपचार चल रहा है।



