Deoria news:रैंप ना होने से विकलांग सभागार कक्ष में पहुंचने से वंचित
रैम्प न होने से विकलांग सभागार कक्ष में पहुचने से वंचित।
देवरिया।
जनपद देवरिया सभागार कक्ष विकास खण्ड देवरिया सदर में 70लाख की बजट से नवनिर्मित बना मिटिंग सभागार कक्ष जिसका उदघाटन 20024,2025 में सदर सांसद शशांक मणि , सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के दव्रा हुआ। 2008 के शासना देश में यह पारित हुआ कि विकलांगों के लिए रैम्प सोलोपिंग सोपोटोर की सुविधा हो। जिसमें विकलांग भी मिटिंग हाल में बैंठ सके यह सुविधा नही होने के कारण विकलांगों को उठाकर ले जाया जाय या मिटिंग हाल से वंचित होना पड़ता है। यह सुविधा नही हने के कारण काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मिटिंग हाल में जो पारित योजना की विस्तृत जानकारी दी जाती है। उससे वह वंचित हो जाते है। और योजना की जानकारी अन्य माध्यमों से लेना पड़ता है। विकलांग कर्मचारी इस असुविधा पर आवाज उठाई अपने ऊचे अधिकारी को लेकिन इस समस्या का कोई निदान नही हुआ।



