Deoria news:अपाचे सवार बदमाशों ने अनमोल मिश्रा को मारी गोली
अपाची सवार बदमाशों ने अनमोल मिश्रा को मारी गोली।
 देवरिया।
 जनपद के मईल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जिरासो निवासी अनमोल मिश्रा को उनके दरवाज़े पर चढ़कर बदमाशों ने गोली मार दी। गुरुवार लगभग सवा तीन बजे अपाची सवार बदमाश उनके दरवाज़े पहुंच कर उनपर फायर कर दिये। गोली उनके सीने में लगी है।लहूलुहान हाल में उन्हें भागलपुर अस्पताल पहुँचाया गया। स्थिति नाजुक देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की वजह किसी की वीडियो वायरल करना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जाच व अपराधियों की धर पकड़ में जुट गयी है।
 
 
 
 


