Deoria news:दिनदहाड़े युवक को बदमाशों ने मारी गोली युवक की हालत गंभीर

दिनदहाड़े युवक को बदमाशों ने मारी गोली युवक की हालत गंभीर
देवरिया।
देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने 22 वर्षीय अनमोल मिश्र को गोली मारी, जिससे उसकी स्थिति गंभीर है। घटना के समय अनमोल अपने दरवाजे पर खड़ा था।
देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के जिरासो में गुरुवार की अपरान्ह बाइक सवार बदमाशों ने दरवाजे पर खड़े युवक को गोली मार दी। उसकी स्थिति गंभीर है। उसे सीने में गोली लगी है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। मईल क्षेत्र के जिरासो के रहने वाले अनमोल मिश्र (22) पुत्र स्व. रमाकांत मिश्र करीब 3:30 बजे अपने दरवाजे पर खड़े थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसी दौरान एक अपाची बाइक से हेलमेट लगाए तीन बदमाश पहुंचे और उन्होंने अनमोल पर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की। गोली की आवाज सुनक लोग पहुंचे बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।
आनन-फानन में लोग घायल युवक को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार उसे सीने में बायीं तरफ एक गोली लगी है और स्थिति गंभीर है। अनमोल प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। कुछ दिन पूर्व ही वह गांव आया था। चर्चा है कि कुछ दिन पहले गांव में किसी बात को लेकर उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button