Azamgarh news :ज्योति निकेतन स्कूल में साइबर क्राइम, नये कानूनों व मिशन शक्ति 5.0 के तहत विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

ज्योति निकेतन स्कूल में साइबर क्राइम, नये कानूनों व मिशन शक्ति 5.0 के तहत विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना कोतवाली आजमगढ़ की साइबर टीम द्वारा आज चौकी बदरका क्षेत्रान्तर्गत ज्योति निकेतन स्कूल में विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को साइबर क्राइम, नये कानूनों व मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जागरूक किया गया।
इस दौरान टीम द्वारा विद्यार्थियों को साइबर अपराध के विभिन्न प्रकारों जैसे–डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग स्कैम, इमोशनल मैनिपुलेशन, नौकरी का झांसा, पार्सल स्कैम, निवेश धोखाधड़ी, लोन व क्रेडिट स्कैम, सोशल मीडिया अकाउंट हैक, ऑनलाइन शॉपिंग व पार्सल फ्रॉड आदि के बारे में जानकारी दी गई।
छात्र-छात्राओं को इन अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए, जैसे
अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी अंजान व्यक्ति या लिंक पर साझा न करें,
स्पैम कॉल्स का उत्तर न दें,
पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें,
संदिग्ध लिंक या वेबसाइट पर क्लिक करने से बचें।
साथ ही यह बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाए तो तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें। टीम ने 01 जुलाई 2024 से लागू हुए नये कानूनों –
भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) 2023
भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) 2023
के मुख्य प्रावधानों के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कानून के प्रति जागरूक व उत्तरदायी नागरिक बनने का संदेश दिया।
इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों – 1090, 181, 1098, 1930, 112 इत्यादि के बारे में बताया गया तथा थाने पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क व परामर्श केन्द्रों की सुविधाओं से अवगत कराया गया। साइबर सुरक्षा व मिशन शक्ति से जुड़े पंपलेट, पोस्टर और नारे वितरित कर विद्यार्थियों से स्वयं सुरक्षित रहने व समाज में दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की गई।इस जागरूकता कार्यक्रम में उ0नि0 रवि प्रकाश गौतम, का0 नीरज पटेल, का0 आशुतोष दुबे, म0का0 नीरजा सिंह व म0का0 शिल्पा तिवारी की टीम द्वारा प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button