Azamgarh news:आंवला नवमी पर वृक्ष पूजा और सामूहिक भोज, लोगों ने दिया सामाजिक एकता का संदेश
Tree worship and mass feast on Amla Navami, people gave the message of social unity

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आज़मगढ़ जनपद के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत कार्तिक मास के पावन अवसर पर गुरुवार को आंवला नवमी (अक्षय नवमी) के पर्व पर धार्मिक उल्लास दिखाई दिया। लोगों ने पारंपरिक तरीके से आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना कर परिवार के स्वास्थ्य, समृद्धि और दीर्घायु की कामना की। सुबह से ही महिलाएं और परिवारों के सदस्य आंवले के वृक्ष के नीचे एकत्र हुए और विधि-विधान के साथ पूजा की। शाम को घर-घर दीप जलाए गए और सामूहिकता का संदेश देते हुए लोगों ने पड़ोसियों व परिचितों को भी आमंत्रित कर प्रसाद एवं भोजन कराया। उसी कड़ी में क्षेत्र के समस्त गांव में यह आयोजन देखने को मिला चांदपुर गांव में नवयुवकों का अच्छा खासा उल्लास देखने को मिला। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता अशोक राय के ट्यूबवेल पर आंवला के वृक्ष के नीचे चावल दाल बाटी चोखा का भव्य कार्यक्रम हुआ जिसमें रविनंदन राय, सोनू ,सुंदरम, विशाल, अंकुर ,दीपक आदि बच्चों की विशेष भूमिका रही। दरवाजे पर पूजा के बाद आंवला के वृक्ष की छांव में बैठकर भोजन करने की परंपरा के साथ स्वास्थ्य और सौभाग्य की कामना की। कई स्थानों पर ऐसे परिवारों को भी बुलाया गया जो किसी कारणवश स्वयं भोजन नहीं बना पाते इससे सामाजिक एकजुटता और सहिष्णुता की भावना भी प्रकट हुई। कार्तिक मास में उत्सवों की श्रृंखला चल रही है दीपावली के बाद कार्तिक मास में छठ पूजा, गोपाष्टमी और फिर आंवला नवमी जैसे पर्व पूरे महीने को पुण्य और उत्सवों से भर देते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा करने से आरोग्य और सौभाग्य बढ़ता है।स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पर्व सिर्फ धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने का भी माध्यम है। इस मौके पर शहर और ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई, साज-सज्जा और रोशनी से त्योहार की रौनक देखते ही बन रही थी।



