Azamgarh news :नये कानूनों के संबंध में जनपद के सभी थानों पर चलाया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम
नये कानूनों के संबंध में जनपद के सभी थानों पर चलाया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर नये कानूनों के बारे में आमजन, छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं विभिन्न वर्गों के लोगों को जागरूक किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक थाना स्तर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विद्यालयों, कॉलेजों, ग्राम सभाओं, बाज़ारों तथा सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को नये आपराधिक कानून — भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के प्रमुख प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। साथ ही, कानून से संबंधित जनसामान्य की शंकाओं का समाधान कर उन्हें कानून का सही एवं सरल ज्ञान दिया जा रहा है ताकि समाज में कानूनी जागरूकता बढ़े और नागरिक अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों को समझ सकें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इस अभियान को गंभीरता एवं जिम्मेदारी के साथ संचालित करें, जिससे जनपद में विधिक साक्षरता को बढ़ावा मिल सके और कानून के प्रति विश्वास एवं सम्मान की भावना को सुदृढ़ किया जा सके।



