Gazipur News,: अखिलेश यादव ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना, कहा – “नीतीश सिर्फ दिखावटी दूल्हे हैं, भाजपा उन्हें कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी”

Gazipur News,: अखिलेश यादव ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना, कहा – “नीतीश सिर्फ दिखावटी दूल्हे हैं, भाजपा उन्हें कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी”

सैदपुर (गाज़ीपुर)। सपा मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के रामपुर मांझा स्थित सैदपुर में सपा विधायक अंकित भारती के आवास पर आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने नवविवाहित जोड़े — विधायक अंकित भारती व उनकी पत्नी अमृता मित्तल — को आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ बिहार की राजनीति पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में I.N.D.I.A. गठबंधन की जीत तय है और तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “नीतीश सिर्फ दिखावटी दूल्हे हैं, भाजपा उन्हें कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी, जैसा महाराष्ट्र में हुआ था।”

जब पत्रकारों ने पूछा कि शिवपाल यादव का नाम बिहार चुनाव प्रचारकों की सूची से क्यों हटाया गया, तो अखिलेश ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “हमारे पास सीमित संसाधन हैं, चाचा के लिए अलग से हेलीकॉप्टर कहां से लाते।”

उन्होंने लालू परिवार में फूट के सवाल पर कहा, “बीजेपी वाले हमेशा फूट डालने का काम करते हैं, लेकिन अब उनका इंजन ठप हो गया है।”

तमिलनाडु के एक विज्ञापन का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा, “वहां दोनों डिप्टी सीएम का फोटो गायब था, अब लखनऊ से नया नारा चला है — ‘अबकी बार दोनों डिप्टी सीएम बाहर।’”

अमित शाह और योगी आदित्यनाथ द्वारा ओसामा शहाबुद्दीन को अपराधी बताने पर अखिलेश यादव ने कहा, “मैं उनके प्रचार में जाऊंगा, इसमें बुरा क्या है? अगर ओसामा शहाबुद्दीन का नाम बदलना है, तो बीजेपी को अपने मुख्यमंत्री का भी नाम बदल देना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार जनता को सिर्फ गुमराह कर रही है। “आज बिजली, डीज़ल, खाद और बीज सबके दाम बढ़ गए हैं, गन्ना किसानों का भुगतान रुका हुआ है। भाजपा के लोग जनता से किए वादे पूरे नहीं कर रहे,” सपा प्रमुख ने कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button