Deoria news, राष्ट्रीय एकता दिवस पर संगोष्ठी में सरदार पटेल के योगदान की चर्चा
राष्ट्रीय एकता दिवस पर संगोष्ठी में सरदार पटेल के योगदान पर चर्चा।
देवरिया।
बरहज। स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आश्रम बरहज में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा जया शुक्ला ने मंगलाचरण से किया, जबकि काजल कुमारी तथा आस्था मिश्रा ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत का सुंदर व भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण किया।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि, राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरविन्द पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने रियासतों का विलय कर भारत की एकता और अखंडता को सुदृढ़ बनाया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए कार्य करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. शम्भुनाथ तिवारी ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकता केवल भौगोलिक सीमाओं से नहीं, बल्कि विचारों, संस्कृतियों और भावनाओं के समन्वय से बनती है।
संगोष्ठी का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विनीेत कुमार पाण्डेय ने किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस युवाओं में देशभक्ति, एकजुटता और सेवा भावना को जगाने का अवसर प्रदान करता है। अंत में छात्र/छात्राओं को नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण श्री उमेश, डॉ. मंजू यादव, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. अविकल शर्मा, डॉ. अनुज श्रीवास्तव, डॉ. प्रभु कुमार, डॉ. अजय बहादुर, डॉ. संजीव कुमार सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। स्वयंसेवकों में आर्यन प्रजापति, रौनकलाल उपाध्याय, प्रियंका चौहान, मोनिका विश्वकर्मा, खुशी विश्वकर्मा, प्रीति गुप्ता, कुमकुम गुप्ता, अर्चना गुप्ता, वंदना गुप्ता, रानी कुशवाहा, पूजा निषाद, और करिश्मा यादव आदि की सक्रिय सहभागिता रही।



