Deoria news, तीन दिवसीय श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ

तीन दिवसीय श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ।
देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत, ग्राम करायल शुक्ला में अक्षय नवमी के पुनीत अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम कथा का आयोजन अंगद प्रसाद द्विवेदी के निज निवास पर आयोजित किया गया बरहज आश्रम से पधारे हुए कथा व्यास पंडित विनय मिश्रा ने भागवत कथा का रसपान कराते हुए कहा कि भगवान ने बड़ी कृपा करके यह मनुष्य तन दिया है तन सुंदरता तभी सार्थक है, जब इस सुंदर तन में सुंदर मां स्थापित जिस मन के माध्यम से, प्रभु श्री राम के नाम रूप लीला और धाम की चर्चा हो उत्तर कांड की चौपाई का उदाहरण देते हुए कहा कि कबहूँ की करि, करुणा नर देही।
भजहु राम बिनु हेतु सनेही।।
अगर भगवान ने सुंदर तन और सुंदर मां दिया है तो सुंदर मन से भगवान का स्मरण होना चाहिए मनुष्य के कल्याण के लिए सबसे सुगम मार्ग भगवान का भजन है जब आपका मन सांसारिक मोह माया में उलझ जाएं तो आप माया से छूटने के लिए भगवान के नाम का चिंतन करें उन्होंने कहा कि भगवान शिव निरंतर प्रभु के नाम का जप करते रहते हैं बाबा तुलसी की चौपाई से प्रस्तुत करते हुए कहां की पुनि कहूं राम राम दिन राति।
सादर जपहि अनंग आरती।।
भगवान शिव निरंतर प्रभु के नाम का स्मरण करते है
कथा के दौरान अंगद प्रसाद द्विवेदी प्रिंस द्विवेदी रामनिवास उपाध्याय गजेंद्र शुक्ला जयचंद शुक्ला साहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कथा में मऊ जनपद के हरि ओम शरण जी महाराज छपरा से विद्याभूषण जी महाराज बलिया जनपद से अरविंद मिश्रा और बरेली से उमेश सिंह आए हुए हैं जिनकी कथा हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button