Azamgarh news:सड़क हादसे में माताधिराजी कॉलेज प्रबंधक कैलाश यादव के इकलौते पुत्र शुभम यादव की मौत

Matadhiraji College manager Kailash Yadav's only son Shubham Yadav died in a road accident.

आजमगढ़। जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर खुदासपुर गांव में उस समय मातम छा गया जब क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं माताधिराजी ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंधक कैलाश यादव के इकलौते पुत्र शुभम यादव (26 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर पहुंची।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात शुभम यादव अपनी माता गीता देवी, दो बहनों, एक भांजी, मित्र विशाल तथा ड्राइवर गोलू के साथ फॉर्च्यूनर कार से लखनऊ जा रहे थे। बताया जाता है कि लगभग रात 10 बजे के आसपास सुल्तानपुर जिले के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।इस दर्दनाक हादसे में शुभम यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल मेदांता अस्पताल, लखनऊ में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।जैसे ही शुभम यादव के निधन की खबर जहानागंज क्षेत्र में पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग कैलाश यादव के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करने और परिजनों को सांत्वना देने लगे।शुभम यादव अपने मृदुभाषी स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और शैक्षणिक क्षेत्र में गहरी रुचि के लिए जाने जाते थे। उनके असामयिक निधन ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक और अविश्वास में डाल दिया है।क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं समाजसेवियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति देने की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button