Deoria news, निपुण भारत मिशन विजन एवं रणनीति कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न
निपुण भारत मिशन – विजन एवं रणनीति कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न।
देवरिया।
देवरिया स्थित मीरा लॉन में जनपद स्तरीय “निपुण भारत मिशन – विजन एवं रणनीति कार्यशाला” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जनपद देवरिया एवं कुशीनगर के सभी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी, आरपी, डायट मेंटर एवं एसआरजी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रत्यूष पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ से देवरिया जनपद की नोडल अधिकारी श्रीमती लतिका गुप्ता एवं सुश्री करिश्मा विशेष रूप से उपस्थित थीं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव ने उद्घाटन संबोधन में कहा कि “निपुण भारत मिशन के तहत प्रत्येक बालक को कक्षा-3 तक बुनियादी भाषा एवं गणितीय दक्षता से निपुण बनाना ही हमारा लक्ष्य है, जिसके लिए विभाग निरंतर ठोस और प्रभावी कदम उठा रहा है।”
मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रत्यूष पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा किसी भी समाज की प्रगति की नींव है। निपुण भारत मिशन के माध्यम से हम बच्चों की आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक क्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक निर्णायक कदम उठा रहे हैं। इस दिशा में सभी शिक्षकों और अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
इस कार्यक्रम में बोलते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना की प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक श्री अनिल कुमार सिंह ने कहा कि डिजिटल संसाधनों का प्रयोग करके शिक्षण अधिगम को रुचिकर बनाया जा सकता है तथा बाल वाटिका के संचालन में आने वाली चुनौतियों और उसके निराकरण पर अपना विचार व्यक्त किया।
जनपद कुशीनगर के खंड शिक्षा अधिकारी श्री विजयपाल नारायण त्रिपाठी ने कार्यक्रम में आयोजित समूह गतिविधियों तथा फिश बोन विश्लेषण पर अपना विचार व्यक्त किया और कहा कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विकसित किए गए एनबीएमसी पोर्टल के माध्यम से विश्लेषण करके अपने डेटा को और आसान बनाया जा सकता है। जनपद कुशीनगर के खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात चंद्र राय ने जनपद कुशीनगर की तरफ से बाल वाटिका और निपुण भारत में संचालित गतिविधियों का विवरण उपस्थित प्रतिभागियों से किया।
कार्यशाला में एसआरजी श्री उपेंद्र उपाध्याय ने विषय प्रवेश कराते हुए संपन्न कराये जाने कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
इसके पश्चात राज्य परियोजना कार्यालय से आईं श्रीमती लतिका गुप्ता एवं सुश्री करिश्मा ने निपुण लक्ष्य प्राप्ति से संबंधित विभिन्न सत्रों का संचालन किया तथा विविध शिक्षण गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण को रुचिकर एवं सहभागितापूर्ण बनाया।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक चर्चा एवं फीडबैक सत्र के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने मिशन की भावी रणनीति पर अपने विचार रखे।
इस कार्यक्रम में जनपद देवरिया और कुशीनगर के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी डाइट मेंटर एआरपी और एस आर जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग आलोक पांडेय और अमित मिश्रा के द्वारा किया गया। जनपद देवरिया के जिला समन्वय ज्ञानेंद्र सिंह आशुतोष कुमार शुक्ला कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना आवश्यक सहयोग प्रदान किया।



